दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई में नकली नोट खपाने की कोशिश कर रहे एक शातिर युवक को पुरानी भिलाई पुलिस ने रंगे हाथों दबोच लिया। महासमुंद का रहने वाला यह आरोपी पहले भी चरोदा क्षेत्र में जाली नोट चलाने की कोशिश कर चुका था, लेकिन इस बार दुकानदार की सतर्कता ने उसकी योजना पर पानी फेर दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 500 और 200 रुपये के कुल 29 नकली नोट बरामद किए हैं।
बता दें कि घटना चरोदा क्षेत्र की एक बेकरी में हुई, जहां आरोपी आइसक्रीम खरीदने के बहाने पहुंचा। उसने दुकानदार को 500 रुपये का नोट दिया, लेकिन नोट की गुणवत्ता पर दुकानदार को शक हो गया। दुकानदार ने चालाकी से आरोपी को बातों में उलझाए रखा और तुरंत पुरानी भिलाई पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी की तलाशी ली, जिसमें उसके पास से 500 रुपये के 18 नकली नोट और 200 रुपये के 11 नकली नोट मिले।
भिलाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपी ने उसी बेकरी में पहले भी नकली नोट खपाने की कोशिश की थी। इस बार दुकानदार ने सतर्कता दिखाते हुए उसे दोबारा अपराध करने से पहले ही पकड़वा दिया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी महासमुंद का निवासी है और वह छोटे-मोटे दुकानों पर नकली नोट चलाकर असली पैसे लेने की फिराक में था।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उसके पास से बरामद 29 नकली नोटों की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये नोट कहां से आए और क्या वह किसी बड़े गिरोह का हिस्सा है। पुलिस ने नकली नोटों के स्रोत और अन्य संभावित साथियों का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी है।