रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में पर ED का छापा पड़ा है। विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करके सभी विधायक भिलाई पहुंच गए। खास बात यह है कि भूपेश बघेल के समर्थन में पूर्व उपमुख्यमंत्री TS सिंहदेव भी उतर आए हैं। वह भी भिलाई स्थित भूपेश बघेल के निवास पहुंचे, वहां धरना दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस कार्यवाही को लेकर लिखा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश भाई के निवास पर ED की रेड पूरी तरह से भाजपा की प्रतिशोध की राजनीति है।
जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने और विपक्ष पर दबाव बनाने में भाजपा माहिर है। मगर पहले की तरह ये षड़यंत्र भी नाकाम होगा, सत्य की जीत होगी और भाजपा मुंह की खाएगी।