पूर्व सीएम भूपेश के निवास में ED छापे पर विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस विधायक कर रहे धरना-प्रदर्शन

0
33
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। दो हजार करोड़ से ज्यादा के शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) की कार्रवाई चल रही है। इसके विरोध में विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। सदन में प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेस के विधायकों ने इस कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए गर्भ गृह में प्रवेश कर गए और खुद ही निलंबित हो गए। उसके बाद सभी सदस्य सदन से बाहर निकल गए और गांधी प्रतिमा के सामने धरना-प्रदर्शन करने लगे।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ठिकानों पर ईडी की छापेमार कार्रवाई के विरोध के स्वर आज सुबह से ही पूरे छत्तीसगढ़ में गूंज रहे हैं। इसकी आंच अब छत्तीसगढ़ विधानसभा तक पहुंच गई है। सदन में प्रश्न शुरू होते ही सभी कांग्रेसी विधायक अपनी सीट पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने हंगामा को लेकर कहा कि यह प्रश्न काल है महत्वपूर्ण सवाल लगे हैं, जीरो आवर में आप अपना मुद्दा उठा सकते हैं। मैं आपको पूरा मौका दूंगा लेकिन विपक्ष के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष की एक न सुनी और नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में प्रवेश कर गए और निलंबित हो गए।

सदन के गर्भगृह में बैठकर निलंबित कांग्रेसी विधायक नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस विधायक, ED से डराना बंद करो, लोकतंत्र की हत्या बंद करो, का नारा लगा रहे थे। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष को कहना पड़ा कि सभी निलंबित विधायक बाहर चले जाएं। दूसरी ओर, भूपेश बघेल के आवास पर कई नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है। भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव भी भूपेश बघेल के घर पहुंचे हैं। कांग्रेस विधायक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकारी बंगले में पहुंच रहे हैं। ED के छापे को लेकर कांग्रेस की आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।