चेस वर्ल्ड कप के फाइनल में कोनेरू हम्पी का मुकाबला दिव्या देशमुख से, पहली बार दो भारतीय खिलाड़ी फाइनल में आमने-सामने, विनर को मिलेंगे 42 लाख…..

0
25
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

हस्ताक्षर न्यूज. भारत के लिए एक ऐतिहासिक लम्हा करीब है। FIDE महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में अब दो भारतीय ग्रैंडमास्टर्स कोनेरू हम्पी और दिव्या देशमुख आमने-सामने होंगी।

गुरुवार को सेमीफाइनल के टाईब्रेकर मुकाबले में कोनेरू हम्पी ने चीन की ग्रैंडमास्टर ली टिंगजी को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की, जबकि दिव्या देशमुख ने चीन की ही तान झोंगयी को मात दी। इस जीत के साथ न केवल भारत को पहली बार महिला विश्व कप का खिताब मिलेगा, बल्कि हम्पी और दिव्या दोनों ने अगले साल होने वाले वुमेंस कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।

18 साल की दिव्या जबरदस्त फॉर्म मे  है. वहीं 18 वर्षीय दिव्या देशमुख ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में तान झोंगयी को हराया। दिव्या के आत्मविश्वास और रणनीति ने उन्हें उनके करियर के सबसे बड़े फाइनल तक पहुंचाया।

तीन दिन तक खेला जाएगा फाइनल

फाइनल मुकाबला शनिवार, 26 जुलाई से शुरू होगा। पहला गेम 26 जुलाई को, दूसरा 27 जुलाई को खेला जाएगा। अगर स्कोर बराबरी पर रहता है, तो 28 जुलाई को टाईब्रेकर खेला जाएगा।

विनर को मिलेंगे 42 लाख

FIDE महिला विश्व कप विजेता को $50,000 (करीब ₹41.6 लाख) की पुरस्कार राशि मिलेगी, जबकि उपविजेता को $35,000 (करीब ₹29.1 लाख) मिलेंगे।