16 करोड़ का टर्नओवर पटाया केवल 43 हजार, जीएसटी अफसर पहुंचे तो करने लगे दादागिरी

0
156
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

अंबिकापुर मे जबरदस्त विरोध के बाद जीएसटी के खिलाफ नारायणपुर मे भी हल्ला-गुल्ला 

हस्ताक्षर न्यूज. सोमवार को जीएसटी टीम ने नारायणपुर के स्टील कारोबारी अरिहंत ट्रेडर्स पर छापेमारी कर बड़ी टैक्स चोरी और बोगस इनपुट का खेल भी पकड़ा है। अफसरों ने बताया कि जीएसटी की जगदलपुर से पहुंची टीम ने अरिहंत स्टील में छापा मारा, तो वहां कारोबार से संबंधित कोई भी बही-खाता या कंप्यूटर एंट्री नहीं थी। इसलिए टैक्स चोरी की आशंका गहराई तो जीएसटी की बड़ी टीम ने पूरे कारोबार को खंगाल डाला। केवल चार साल में फर्म का टर्नओवर 16 करोड़ रुपए निकल गया है, लेकिन जीएसटी केवल 43 हजार हुए अदा किया गया है। यही नहीं, ई-वे बिलों को दूसरी फर्मों को बेचकर बोगस इनपुट टैक्स का भी बड़ा मामला पकड़ा गया है। अफसरों के मुताबिक कारोबारी ने 10 लाख रुपए टैक्स जमा करने का आफर दिया, लेकिन बड़ी चोरी पकड़ी गई है इसलिए जीएसटी ने इससे इंकार कर दिया और पूरा हिसाब-किताब मांग लिया है।

जीएसटी अफसरों ने बताया कि अरिहंत ट्रेडर्स में 2021 से 2024-25 तक टर्नओव्हर 16 करोड़ रुपये से अधिक मिला, लेकिन टैक्स का  नगद भुगतान मात्र 43 हजार रुपए ही हुआ है। ई-वे बिल की जांच में यह बात आई कि फर्म ने 8.21 करोड़ रुपए का माल खरीदा, लेकिन सप्लाई के लिए कोई ई-वे बिल जारी नही किया गया। इसी वजह से जीएसटी विभाग का अनुमान है कि माल आम लोगों को बेचा गया तथा बिल अन्य व्यवसायियों को बेचकर बोगस इनपुट टैक्स का लाभ दे दिया गया। इससे केन्द्र और राज्य, दोनों ही जीएसटी विभागों को बड़ी राजस्व हानि पहुंचाई गई है। जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने परिसर में 90 लाख रुपए का स्टॉक पाया, जिसके लिए कारोबारी से अकाउंट्स एंट्री तथा दूसरे दस्तावेज मांगे हैं। अफसरों ने बताया कि कारोबारी ने कुछ मीडियाकर्मियों एवं व्यवसायियों को एकत्रित कर जांच टीम पर दबाव डालने का प्रयास किया। तब जीएसटी टीम ने पुलिस बुलवा ली और अरिहंत ट्रेडर्स को सील कर दिया है।