मार्च का महीना होगा एंटरटेनमेंट से भरपूर, OTT पर रिलीज हो रही है ये फिल्में

0
51
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

फरवरी का महीना बीत गया है। मार्च का महीना, नई उम्‍मीदों, नए उत्‍साह और रंगों की फुहार वाले त्‍योहार होली की धमक लेकर आया है। इस नए महीने में OTT की दुनिया पर भी हमें मनोरंजन के अलग-अलग रंग देखने को मिलने वाले हैं। खासकर हिंदी के दर्शकों के लिए साल 2025 के मार्च महीने में बहुत कुछ है। एक ओर जहां सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अपनी डेब्‍यू फिल्‍म ‘नादानियां’ के साथ बॉलीवुड में दस्‍तक दे रहे हैं, वहीं जमीन से जुड़ी कहानियों के दीवानों के लिए धकड़पुर गांव की कहानी वेब सीरीज ‘दुपहिया’ में आ रही है। इतिहास के पन्‍नों से हमें जलियांवाला बाग हत्‍याकांड पर बनी ‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’ देखने को मिलेगी, वहीं अभ‍िषेक बच्‍चन बाप-बेटी के इमोशनल रिश्‍ते पर ‘बी हैप्‍पी’ मूवी लेकर आ रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं मार्च 2025 में OTT पर हिंदी में रिलीज होने वाली बेहतरीन फिल्‍मों और वेब सीरीज पर

Nadaaniyan (March 7, 2025)

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्‍यू फिल्‍म ‘नादानियां’ होली से पहले रोमांस का रंग बिखरेने आ रही है। इसमें उनका साथ दे रही हैं खुशी कपूर। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्‍म है, जिसका डायरेक्‍शन शौना गौतम ने किया है। फिल्‍म का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्‍शन ने किया है। इसमें सुनील शेट्टी और दीया मिर्जा भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘नादानियां’ OTT प्‍लेटफॉर्म Netflix पर 7 मार्च को रिलीज होगी।

Dupahiya (March 7, 2025)

बीते कुछ समय में देश के ग्रामीण इलाकों की सादगी भरी कहानियों ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। ‘पंचायत’ वेब सीरीज से लेकर ‘लापता लेडीज’ की सफलता इसकी बानगी है। अब यदि आपको ‘पंचायत’ पसंद आई थी, तो ‘दुपहिया’ भी रास आ सकती है। गजराज राव, रेणुका शहाणे, स्‍पर्श श्रीवास्‍तव, श‍िवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा की यह वेब सीरीज धड़कपुर गांव की कहानी है। इस गांव में 25 साल से कोई क्राइम नहीं हुआ है। इस बीच एक शादी होने वाली है। होने वाले दामाद जी ने दुपहिया यानी मोटरसाइकिल की मांग कर दी। मजेदार ट्विस्‍ट ये है कि शादी से ठीक पहले ये दुपहिया चोरी हो जाती है। अब शादी पर भी संकट है और गांव के क्राइम फ्री स्‍टेटस पर भी। सोनम नायर के डायरेक्‍शन में बनी इस सीरीज के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया है। यह OTT प्‍लेटफॉर्म Prime Video पर 7 मार्च को रिलीज होगी।

 

The Waking of a Nation (March 7, 2025)

भारतीय इतिहास के पन्‍नों में जलियांवाला बाग हत्‍याकांड वो दर्द है, जिसकी टीस हमेशा रहेगी। ‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’ वेब सीरीज हमें इस वीभत्‍स नरसंहार के पीछे की कहानी कहने का दावा करती है। तारुक रैना, निकिता दत्ता, साहिल मेहता, भवशील सिंह साहनी, एलेक्‍जेंडर वेस्‍ट और पॉल मैकइवन ने इसमें प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। तारुक रैना ने इसमें एक वकील की भूमिका निभाई है, जो असल जिंदगी की घटनाओं से प्रेरित है। वह ब्रिटिश राज के षडयंत्र का पर्दाफाश करते हैं और नरसंहार की साजिश और सच को दुनिया के सामने लाते हैं। ‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’ आगामी 7 मार्च को OTT प्‍लेटफॉर्म SonyLiv पर रिलीज होगी।

Emergency (March 17, 2025)

देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बनी कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ बॉक्‍स ऑफिस पर दम नहीं दिखा सकी। कंगना जहां इस फिल्‍म में लीड रोल में हैं, वहीं उन्‍होंने इससे बतौर डायरेक्‍टर भी डेब्‍यू किया है। जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज के बाद अब यह फिल्‍म 17 मार्च को OTT प्‍लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होने वाली है। फिल्‍म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े, भूमिका चावला और दिवंगत सतीश कौश‍िक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Kanneda (March 21, 2025)

पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा अब एक्‍ट‍िंग की दुनिया में दमदार एंट्री करने वाले हैं। वह क्राइम-थ्र‍िलर ‘कनेडा’ से डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। इस वेब सीरीज में रणवीर शौरी, अरुणोदय सिंह, जैस्मीन बाजवा, मोहम्मद जीशान अय्यूब और आधार मलिक भी हैं। सीरीज की कहानी एक स्‍टूडेंट निम्मा की कहानी है, जो 1984 के सिख विरोधी दंगों से भागकर कनाडा आता है। वहां निम्‍मा एक नई शुरुआत की चाह लिए पहुंचता है। लेकिन विदेश जाकर उसे अपने सपनों और परदेस की जमीन पर जिंदगी की कठोर वास्तविकता का पता चलता है। ‘कनेडा’ वेब सीरीज OTT प्‍लेटफॉर्म JioHotstar पर 21 मार्च 2025 को रिलीज होगी।

Azaad OTT रिलीज

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की डेब्‍यू फिल्‍म ‘आजाद’ बॉक्‍स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। अभ‍िषेक कपूर के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने देश में महज 7.42 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया। हालांकि, एक घोड़े और एक इंसान के बीच की इस कहानी की तारीफ बहुत हुई। अब यह फिल्‍म OTT पर रिलीज की तैयारी कर रही है। अभी तक मेकर्स ने ओटीटी रिलीज की तारीख का ऐलान नहीं किया है। लेकिन बताया जाता है कि इसे मार्च महीने के दूसरे या तीसरे हफ्ते में Netflix पर रिलीज किया जाएगा।

Deva OTT रिलीज

शाहिद कपूर की 31 जनवरी को रिलीज ‘देवा’ बॉक्‍स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। रोशन एंड्रयूज के डायरेक्‍शन में बनी ‘देवा’ मलयलाम सुपरहिट फिल्‍म ‘मुंबई पुलिस’ का रीमेक है। शाहिद कपूर के अलावा फिल्‍म में पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी हैं। बॉक्‍स ऑफिस पर 34.24 करोड़ की लाइफटाइम कमाई करने वाली यह फिल्‍म भी मार्च महीने में OTT प्‍लेटफॉर्म Netflix पर दस्‍तक दे सकती है। स्‍ट्रीमिंग की आध‍िकारिक तारीख के ऐलान का इंतजार है।