पंडरी कपड़ा बाजार मे तनाव, सड़क की तरफ खुली दुकानों को सील करने पर भड़क गये कारोबारी, सभी गेट पर लगाया ताला

0
125
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

हस्ताक्षर न्यूज.मंगलवार को पंडरी कपड़ा बाजार में नगर निगम के अधिकारी कुछ दुकानों को सील करने की कारवाई करने पहुंचे. कपड़ा कारोबारियों के साथ अधिकारियों की तीखी नोक झोंक हुई.

अफसरों ने कहा कि कई बार हिदायत और समझाइश देने के बाद भी आप लोग बाहर की दुकानों का शटर खोल रहे है. इसकी वज़ह से दुकान के बाहर सड़क वाले हिस्से मे ट्रैफिक जाम हो रहा है. इतनी बात सुनकर कारोबारी भड़क गये. व्यापरियों ने बाजार के सारे गेट बंद कर दिये. अफसरों से कहा की यह रोज का नाटक हो गया है नगर निगम की टीम ने सड़क के दोनों किनारों पर बनी उन दुकानों को सील किया है, जिनके गेट सड़क की ओर खुले हैं। निगम अधिकारियों का कहना है कि यह नियमों का उल्लंघन है और दुकान का मुख्य प्रवेश द्वार अंदर की ओर होना चाहिए, ताकि फुटपाथ और सड़क पर अतिक्रमण न हो इस कार्रवाई से नाराज़ व्यापारियों ने एकजुट होकर सभी गेट बंद कर दिए और कारोबार पूरी तरह ठप कर दिया। व्यापारियों का कहना है कि वे वर्षों से वहीं पर व्यापार कर रहे हैं और अब अचानक ऐसी कार्रवाई से उनकी रोज़ी-रोटी पर असर पड़ रहा है।

 विधायक पुरंदर मिश्रा से व्यापारियों की बातचीत जारी है, वहीं मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है ताकि हालात काबू में रहें व्यापारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उन्हें उचित समाधान और आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक कपड़ा मार्केट का कोई भी गेट नहीं खोला जाएगा।