विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ छ्त्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री, सीएम साय ने किया ऐलान

0
43
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ‘छावा’ फिल्म पूरे भारत में बहुत पसंद की जा रही है. ये हिस्टोरिकल फिल्म संभाजी महाराज की वीरता को दर्शाती है और युवा पीढ़ी को प्रेरित करती है. ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसको लेकर फैसला लिया है.

दरअसल बुधवार 26 फरवरी को राजिम कुंभ के आयोजन में सीएम विष्णु देव साय ने छावा को टैक्स फ्री करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को देश के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने के लिए यह निर्णय लिया गया है. फिल्म से युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम और शौर्य की भावना जागृत होगी.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया पोस्ट कर के भी यह जानकारी दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “देश धर्म पर मिटने वाला, शेर शिवा का छावा था. महा पराक्रमी परम प्रतापी, एक ही शंभू राजा था. मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि हमारी सरकार ने “छावा” फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय प्रदेश की जनता को देश के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम एवं शौर्य की भावना जागृत करने के उद्देश्य से लिया गया है.”

सीएम साय ने आगे लिखा, “छावा फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने मुगलों और अन्य आक्रांताओं के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने अदम्य साहस, रणनीतिक कौशल और बलिदान की अमर गाथा लिखी. यह फिल्म उनके राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करती है. छावा केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि ऐतिहासिक परंपराओं, वीरता और स्वाभिमान की गाथा है, जिसे हर नागरिक को देखना चाहिए.”