बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सीएम साय के बीच रायपुर के स्टेडियम की उपयोगिता पर लंबी चर्चा

0
63
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की मुलाकात, रायपुर के परसदा स्टेडियम में वन डे, टेस्ट और t 20 के इंटरनेशनल मैच और आईपीएल के आयोजन कराने पर भी हुई चर्चा

हस्ताक्षर न्यूज.

छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आज नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाक़ात की।

दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास, केंद्र–राज्य समन्वय और युवाओं को प्रोत्साहित करने संबंधी विषयों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि उनके अनुभव से देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ को भी लाभ मिलेगा। शुक्ला ने राज्य में खेल अधोसंरचना को मजबूत करने में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।