50% पहुंचा दक्षिण का मतदान प्रतिशत, यानी 1 लाख से ज्यादा मतदाता वोट डालने नहीं आए

0
74
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर दक्षिण का मतदान प्रतिशत बड़ी मुश्किल से 50% के आसपास पहुंचा म हालांकि यह आंकड़े फाइनल आंकड़े नहीं है। लेकिन इस स्थिति को देखकर यह कहा जा सकता है कि एक लाख से ज्यादा लोग दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में वोट डालने ही नहीं आए दक्षिण विधानसभा सीट में मतदाताओं की संख्या 271000 है।

निर्वाचन कार्यालय की ओर से आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा गया – दक्षिण में उपनिर्वाचन आज शांतिपूर्वक संपन्न हुआ | मतदान की कार्यवाही प्रातः 7 बजे से शाम के 6 बजे तक सभी 266 मतदान केन्द्रों में सुचारू एवं निर्बाध रूप से पूर्ण हुई | मतदान समाप्ति के उपरांत मतदान का प्रतिशत 50.50 प्रतिशत दर्ज किया गया है | मतदान प्रतिशत के ये आंकड़े अनंतिम है | मतदान दलों की वापसी पूर्ण हो जाने के पश्चात् उनके प्रपत्रों की जांच के उपरांत मतदान केन्द्रवार मतदान के आंकड़े अंतिम रूप से तैयार किये जाएंगे, जिसमें आंशिक संशोधन की सम्भावना रहेगी।