साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, नया वर्ल्ड टेस्ट विजेता बना अफ्रीका, ईडन मारकरम ने फोर्थ इनिग में बनाये 136 रन

0
99
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

हस्ताक्षर न्यूज. साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट championship जीत ली है. चौथी पारी में 282 रनों का पीछा करते हुए केवल 5 विकेट खोकर अफ्रीका ने लक्ष्य हासिल कर लिया.

2021 में न्यूजीलैंड ने भारत को और 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. 2025 में अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. पहली पारी में अफ्रीका 78 रन से पीछे था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में सस्ते में आउट करने की पूरी कोशिश की. लेकिन दसवे विकेट के लिये मिशेल स्टारक और hezelwood ने 56 रन की साझेदारी की. तीसरे दिन ऐसा लग रहा था कि मैच पर ऑस्ट्रेलिया की अच्छी-खासी पकड़ है. लेकिन अफ्रीका के कप्तान babuma और markram ने तीसरे विकेट की 119 रन की साझेदारी करके मैच का पासा ही पलट दिया. Markaram को man of the match का अवार्ड दिया गया.