सुकमा के CRPF कैंप में जवान ने खुद को मारी गोली, दो दिन पहले छुट्टी से लौटा था

0
86
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

सुकमा. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सुकमा जिले में सीआरपीएफ के जवान ने खुदकुशी कर ली है. जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. गोली की आवाज सुनते ही कैंप में अफता-तफरी मच गई. इसके बाद आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद मौके पर सीआरपीएफ की टीम के अलावा स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई. गादीरास थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ 226वीं बटालियन की यह घटना है.

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह असम का जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात था. इसके बाद जवान विपुल भुयान बाथरूम पहुंचा. फिर खुद को गोली मार ली. जवान की मौते पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनते ही पूरे कैंप में हड़कंप मच गया. इसके बाद सीआरपीएफ के दूसरे जवान बाथरूम पहुंचे. उन्होंने देखा जवान खून से लथपथ जमीन पर गिरा हुआ था.

छुट्टी से लौटा था जवान
मिली जानकारी के मुताबिक घटना की जानकारी फौरन बाद सीआरपीएफ के बड़े अधिकारियों को दी गई. फिर मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची. फिलहाल जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. असम के रहने वाले जवान विपुल ने खुदकुशी क्यों की, फिलहाल इसके पीछे के कारण का खुलासा नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि जवान कुछ दिन पहले ही छुट्टी से लौटा था. फिलहाल सीआरपीएफ और पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है.