सीएम भूपेश की प्रेस वार्ता में निकला सांप, बघेल बोले- चिंता मत करो बचपन में हम जेब में लेकर घूमते थे

0
211
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर में मीडिया कर्मियों से बात कर रहे थे तभी उनके पैर के नीचे एक सांप आ गया। सांप के यहां आ जाने से वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान सीएम बघेल ने लोगों को कहा कि सांप को मत मारो, बचपन में हम सांप को जेब में डालकर चलते थे इसे जाने दो। मीडिया कर्मियों से बात करने के दौरान सांप के आने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सीएम ने कहा कि यह पिरपिटी सांप है। चिंता मत करो इसे चोट मत पहुंचाओ। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। सांप को देखते ही भूपेश बघेल पीछे पलटे। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से सांप को न मारने की अपील की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।