Radio jockey of the year….के gold category….का अवार्ड मिला रायपुर के सिद्धांत शर्मा को

0
190
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

हस्ताक्षर न्यूज. रायपुर के सिद्धांत शर्मा को radio jockey of the year के gold category का अवार्ड मिला है.

रायपुर शहर के लोगों के लिये यह बड़े गर्व की बात है RJ सिद्धांत शर्मा को रेडियो के भारत के सबसे बड़े सम्मान
Exchange4Media Golden Mike Awards में
RJ of the Year (Other Languages) – Gold Category से सम्मानित किया गया है। यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गर्व का विषय है। उनकी मेहनत, लगन और छत्तीसगढ़ी भाषा व संस्कृति के प्रति प्रेम ने आज प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन किया है। सिद्धांत शर्मा के चाचा आशीष शर्मा जो खुद एक बड़े कलाकार है, बचपन से harmonium वाद्ययंत्र बजाने में महारत हासिल है, उन्होंने बताया कि उनके परिवार का रिश्ता संगीत से पुराना है,  हमारी माता जी स्वर्गीय सुशीला शर्मा राज्य की बहुत मशहूर गायिका थी, उन्हें लोग प्यार से छत्तीसगढ़ की कोकिला और लता मंगेशकर कहते थे, परिवार में संगीत का माहौल सिद्धांत ने बचपन से देखा है, यही वज़ह है कि उसे आज सफ़लता मिल रही है. संगीत सिद्धांत के रगों मे लहू बनकर दौड़ रहा है.