रायपुर। रायपुर में विदेशी कॉल गर्ल्स को बुलाकर सेक्स रैकेट चलाने का धंधा चल रहा है । उज्बेकिस्तान, तुर्की, रशिया, थाईलैंड जैसे अलग-अलग देशों से लड़कियां बुलाई जा रही हैं। हजारों रुपए पेमेंट करने की हैसियत रखने वालों को लड़कियां भेजी जा रही हैं। ये लड़कियां टूरिस्ट बनकर रायपुर के होटलों में रुका करती थीं। इसे बाद बुकिंग कंफर्म होते ही। लड़कियां क्लाइंट के पास भेज दी जाती थीं।
रायपुर में एक ऑटो चलाने वाला इस रैकेट से जुड़ा हुआ है। ऑटो चलाने वाला शख्स दिनभर तो सवारी से 10-20 रुपए लेकर काम किया करता था मगर इसकी असल कमाई का जरिया था सेक्स रैकेट ऑपरेट करना। पुलिस ने इस मामले में रायपुर के बोरिया खुर्द स्थित आरडीए कॉलोनी से रवि ठाकरे नाम के एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है। ये सेक्स रैकेट गैंग के बीच ठाकरे भैया के नाम से चर्चित था।
पूछताछ में ठाकरे ने अपने और भी साथियों के बारे में बताया है। इस केस में कुल 11 लोगों को पकड़ा है। ये सभी वॉट्सअप पर लोगों से बुकिंग लिया करते थे। कोई लड़कियों को होटलों तक छोड़्ता था कोई पेमेंट कलेक्ट करता था। कोई विदेशी लड़कियों के रहने का बंदोबस्त करता था। पुलिस अब इन सभी से पूछताछ कर रही है इनके ग्राहक कई अफसर और नेता भी हैं ऐसी चर्चा है। पुलिस ग्राहकों को लेकर खुलासा नहीं किया है।
ऐसे हुआ खुलासा
दरअसल हाल ही में रायपुर के VIP रोड में एक रशियन युवती ने बाइक सवारों को कार ड्राइव करते हुए ठोकर मार दी थी। उसके साथ एक वकील भी था। वकील ने लड़की को बुक किया था। पुलिस ने वकील और विदेशी युवती को पकड़ रखा है। पूछताछ के बाद ये रायपुर की जेल में है। इन दोनों ने ही इस सेक्स रैकेट के ऑपरेट करने के बारे में बताया है। और 11 लोग पकड़े गए हैं।
ये पकड़े गए
01. रवि ठाकरे पिता स्व. कृष्णा राव उम्र 55 साल निवासी आर.डी.ए. कालोनी बोरियाखुर्द थाना टिकरापारा रायपुर।
02. जागेन्द्र उके उर्फ मोहन पिता हरि उके उम्र 29 साल निवासी हनुमान नगर पहाड़ीपारा गुढ़ियारी रायपुर।
03. बृजेश साहा पिता विधान साहा उम्र 35 साल निवासी अम्बिकापुर सरगांव थाना गांधी नगर हाल पता कमल विहार सेक्टर 07, थाना टिकरापारा जिला रायपुर।
04. मोह. साजिद पिता मो. तुफानी उम्र 28 साल निवासी ग्राम सेमरिया थाना सेमरिया जिला चतरा हाल पता गली नं. 01 रियाज का मकान मोतीनगर संतोषी नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर।
05. दिनेश लिलवानी पिता सेवक राम लिलवानी उम्र 30 साल निवासी देवपुरी कुर्सी फैक्ट्री के बगल कृष्णा पुरी थाना टिकरापारा जिला रायपुर।
06. शेख इमरान पिता स्व. शेख रजा उम्र 34 साल निवासी सलानी नगर गली नं. 03 संजय नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर।
07. अमित सोनी पिता कमल सोनी उम्र 28 साल निवासी पुरानी बस्ती सोनार पारा थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर।
08. रमेन्द्र पाठक पिता स्व. कामता प्रसाद पाठक उम्र 32 साल निवासी रायपुरा सत्यम विहार गली नं. 02 आटा चक्की के पास थाना डीडी नगर रायपुर।
09. शेख नूरूल हक पिता स्व. ताजमुल हक उम्र 49 साल निवासी चौरसिया कालोनी मस्जिद के पास थाना टिकरापारा जिला रायपुर।
10. दुर्गेश पनागर पिता मोतीराम पनागर उम्र 25 साल निवासी रविदास नगर वार्ड नं. 04 पीजी कॉलेज के पीछे थाना सिटी कोतवाली कवर्धा।
11. जुगल कुमार राय पिता सशान्त चंद्र राय उम्र 39 साल पता दमदमा पोस्ट नहाटा थाना गोपाल नगर नार्थ 24 परगना पश्चिम बंगाल। हाल पता अशोक नगर ट्रांसफार्मर के पास गुढ़ियारी थाना गुढ़ियारी रायपुर।
एक युवक की जान जा चुकी है
इस पूरे मामले में रशियन युवती जब VIP रोड में ड्राइव कर रही थी तो उसने कुछ बाइक स्वरों को ठोकर मारी थी इस एक्सीडेंट की वजह से
एक व्यक्ति अरूण कुमार विश्वकर्मा की मौत हो गई। तब शिकायत कर्ता शाहरूख खान की रिपोर्ट पर पुलिस ने रशियन लड़की और उसके वकील दोस्त के खिलाफ थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 83/25 धारा 281, 125(ंए), 110, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया गया।