छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सचिन तेंदुलकर ने होली खेली। मुख्यमंत्री साय जशपुर मंे धार्मिक कार्यक्रमों मंे होली खेलते दिखे। पूर्व CM भूपेश बघेल ने भिलाई में परिजनों के साथ होली खेली।
रायपुर के एक रिजॉर्ट मंे सचिन तेंदुलकर ठहरे हुए है। दरअसल यहां मास्टर्स क्रिकेट लीग जारी है। इस वजह से क्रिकेट के भगवान रायपुर में हैं। वो पिचकारी लेकर होली की मस्ती करते दिखे। टीम के लोगों को रंग लगाते और मस्ती करते कैमरे में कैद हुए।
CM ने की पूजा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया में बड़ी संख्या में लोग होली की शुभकामनाएँ देने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने आत्मीयता से मुलाकात करके सभी को गुलाल लगाकर त्यौहार की शुभकामनाएं दी।
होली पर्व के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ग्राम टाटीडांड में पत्नी के साथ भगवान राधाकृष्ण की पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
पूर्व CM भूपेश बघेल ने भिलाई निवास में परिजनों एवं पधारे आगंतुकों के साथ होली का त्यौहार मनाया।