बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से रोजर बिनी का इस्तीफा…राजीव शुक्ला बने कार्यकारी अध्यक्ष….

0
27
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

हस्ताक्षर न्यूज. भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बिन्नी के पद छोड़ने के बाद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

70 वर्ष की उम्र पूरी करने की वजह से रोजर बिन्नी को अपना पद छोड़ना अनिवार्य था। बीसीसीआई के संविधान के मुताबिक 70 वर्ष की उम्र तक ही बीसीसीई का अध्यक्ष रह सकता है। ऐसे में रोजर बिन्नी 19 जुलाई 2025 को ही 70 वर्ष के हो गए थे, इसलिए अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।

अब बिन्नी की जगह जिम्मेदारी संभालने वाले राजीव शुक्ला अगले चुनाव तक इस जिम्मेदारी को संभाल सकते हैं, क्योंकि बीसीसीआई को 6 महीने के अंदर चुनाव कराना होगा।

दरअसल, 27 अगस्त को BCCI के एपेक्स काउंसिल की बैठक थी, जिसमें रोजर बिन्नी शामिल नहीं हुए। उनकी जगह राजीव शुक्ला ही बैठक की अध्यक्षता करते नजर आए थे।

यह बैठक संसद में हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग को लेकर कानून बनने के बाद आयोजित की गई थी, क्योंकि इस कानून के बनने से बीसीसीआई की मुख्य प्रायोजक ड्रीम 11 से अनुबंध खत्म हो गया। अगले प्रायोजक तय करने को लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी।

इस अहम बैठक में रोजर बिन्नी की गैर मौजूदगी से चर्चाएं शुरू हो गईं  थीं। इस संबंध में जब जानकारी जुटाई गई तो मालूम चला कि 70 वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद अगर अध्यक्ष पद से नहीं हटता और इस दौरान कोई फैसला होता है तो उसे कोर्ट में चैलेंज किया जा सकता है। यही वजह है कि रोजर बिन्नी ने खुद को इस बैठक से दूर रखा और पद से इस्तीफा दे दिया।

2022 में बने थे अध्यक्ष

रोजर बिन्नी को 18 अक्टूबर 2022 को बीसीसीआई का 36वां अध्यक्ष बनाया गया था। उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जगह ली थी। सौरव गांगुली के अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान ही राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष बने थे।

लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें लागू होने के बाद बीसीसीआई में नियम बन गया है कि अध्यक्ष पद पर रहने वाले पदाधिकारी की उम्र  70 वर्ष से ज्यादा न हो। रोजर बिन्नी 19 जुलाई 1955 को पैदा हुए थे, इस हिसाब से महीनेभर पहले ही 70 वर्ष के हो चुके हैं।