रायपुर आ रहे रोहित-विराट, टीम इंडिया का मैच देख सकेंगे 300 रुपए में, जानिए टिकटों के दाम

0
276
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ को पहली बार इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है । जिसके लिए सीएससीएस ने विभिन्न प्रकार की कमेटियां बनाई गई है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से तमाम प्रकार की तैयारियां की गई है। प्रशासन की ओर से इसके लिए पूर्ण सहयोग मिल रहा है। स्टूडेंट के लिए आरडीसीए ने तीन सौ रुपए कीमत रखा है।

300 रुपए वाली स्टूडेंट टिकट के बाद 500, 1000, 1250 और 1500 दाम के टिकट होंगे। इसके बाद सिल्वर 5000, गोलड 6000 और 7500 के टिकट होंगे। कारपोरेट बॉक्स के 10 हजार रुपए देने होंगे। टिकट ऑनलाइन पेटिएम के जरिए 12 जनवरी से मिलना शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा क्रिकेट स्टेडियम के टिकट काउंटर से भी टिकट बेचे जाने की व्यवस्था की जा रही है।