हस्ताक्षर न्यूज. भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच लंदन के ओवल क्रिकेट मैदान मे खेला जा रहा है. भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ओवल मैदान पर मैच देखने पहुंचे. उन्होंने ब्लैक टी शर्ट और ब्लू जीन्स पहन रखा था. टीवी पर उन्हें दिखाया गया तो सबकी निगाह उनकी कलाई पर टिक गयी. उन्होंने ढाई करोड़ की…..Audemars Piguet Royal Oak Jumbo Extra-Thin Smoked Burgundy Titanium watch, which is around ₹2.46 Crore……रुपये की घडी पहनी हुई थी.
विम्बलडन के दौरान भी रॉयल बॉक्स में कई मशहूर हस्तियों ने 5 से 10 करोड़ तक कि घडी पहनी हुई थी. पिछले कुछ सालों में महंगी घडी पहनने का शौक बहुत तेजी से बढ़ा है.