विधानसभा में गूंजा चैतन्य बघेल की हिरासत का मामला…काँग्रेस विधायक ED दफ्तर जाने की तैयारी में….

0
99
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

हस्ताक्षर न्यूज. पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी की दबिश का मामला विधानसभा में गूंजा. चैतन्य की हिरासत की खबर के बाद कॉंग्रेस विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया है.

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा हैं कि सदन के बाहर ईडी का दबाव है, भूपेश बघेल के यहां ईडी का छापा पड़ा है. आज बच्चे का जन्मदिन है और उसे उठा लिया गया है. ये सब सरकार के दबाव में हो रहा है. दिनभर के आज की कार्यवाही का बहिष्कार करते हैं, कांग्रेस विधायक सदन से बाहर निकल गये. खबर है कि कॉंग्रेस के सभी विधायक ED दफ्तर का घेराव करने जा रहे है.