रायपुर के इस बार में हुई दो युवतियों के बीच हुई चाकूबाजी, पहले भी हो चुकी है मारपीट

0
51
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर: होली दहन से पहले ही संतोषी नगर स्थित योगी बार में चाकूबाजी हो गई। बार की टेंडर गर्ल्स के बीच चाकूबाजी हुई। जुली (परिवर्तित) नाम की युवती ने बिल्लो रानी (परिवर्तित) नाम की युवती को चाकू मारकर घायल किया। इनके बीच विवाद के कारणों का पता नहीं चला है।
टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंच पड़़ताल कर रही है। दो दिन पहले 10 मार्च की शाम भी इसी बार में भूमि निषाद, सुनीता वर्मा के बीच टेबल साफ करने को लेकर मारपीट हुई थी।