रायपुर MMI हॉस्पिटल पर मरीज़ को मारने का आरोप, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जांच का आदेश

0
120
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित एम एम आई हॉस्पिटल पर एक महिला मरीज़ को मारने का आरोप लगा है, हॉस्पिटल पर ये आरोप मृतक मरीज़ भारती देवी के बेटे ओम खेमानी ने लगाया है, दरअसल महिला मरीज को एम एम आई हॉस्पिटल से हैदराबाद के लिए रेड एयर एंबुलेंस से रेफ़र किया गया था।

जहाँ रास्ते में ही ऑक्सीजन मशीन ख़राब होने के कारण ऑक्सीजन सप्लाई नहीं होने से मरीज़ की मौत हो गयी, मशीन ख़राब होने पर एयरलिफ़्ट के पहले बार बार मना किया गया इसके बावजूद रेड एयर एंबुलेंस ने उड़ान भरी, बता दे की एयर एम्बुलेंस के लिए मरीज़ के परिजन ने छह लाख 11 हज़ार रुपया दिया था और उससे पहले लगभग 8,00,000 हॉस्पिटल में दे चुके हैं थे , महिला को दो सितंबर को एडमिट किया गया था
वही महिला मरीज की लापरवाही से मौत के मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि उन्हें इस घटना का दुख है। इस पूरी घटना के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स और सिंधी समाज के प्रतिनिधियों से जानकारी मिली। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए डायरेक्टर, स्वास्थ्य सेवाओं को जांच के लिए निर्देश दे दिया है।