मीनल ने बजट भाषण में ढेबर को लेकर शायरी वो झूठ बोल रहा था… जानिए रायपुर को क्या मिला

0
68
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel


रायपुर।
रायपुर नगर निगम का बजट पेश हो चुका है। महापौर मीनल चौबे ने 1529 करोड़ का बजट पेश किया है। मीनल ने इशारों इशारों में ढेबर कार्यकाल को अपने बजट भाषण में खूब घेरा। एक वक्त में उनहोंने कहा कि वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीके से मैं एतबार न करती तो क्या करती। नगर निगम के आधिकारिक रिकॉर्ड में पता चला है कि ढेबर कार्यकाल में 67 करोड़ रुपए नगर निगम के बजट में बचे थे। अब बाकि की राशि सरकार से लेकर मीनल काम करेंगी।

जानिए रायपुर को क्या मिला


बजट की बड़ी बातें

महादेव घाट के सौंदर्यीकरण के लिए 15 करोड़ रुपए का प्रावधान

  • व्यापार के लिए 2 सौ 19 करोड़ से इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, कमर्शियल हब और ट्रेड टावर बनेंगे।
  • दिव्यागजनों के लिए 10 करोड़ रुपए की लागत से दिव्यांग पार्क, दिव्यांग फ्रेंडली भवन और टॉयलेट का किया जाएगा निर्माण
  • तालाबों के संवर्धन के लिए 30 करोड़ रूपए का प्रावधान
  • यातायात व्यवस्था सुधारने शहर के 18 प्रमुख चौक चौराहों और मार्गों का 61 करोड़ रुपए का प्रावधान
  • अमृत मिशन योजना में छुटे हुए इलाकों में नई टंकियों और पेयजल लाइन का विस्तार का प्रावधान
  • पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान
  • राजस्व वसूली के लिए डोर -टू – डोर सर्व के लिए नियुक्त की जाएगी एजेंसी
  • खेल मैदानों में 5 करोड़ 89 लाख रुपए की लागत से लाइट की व्यवस्था होगी।
  • भाठागांव से रायपुरा ,Nh 53 से अग्रसेन धाम, BSNL ऑफिस मोवा अटारी रोड तक सवा दो करोड़ की लागत से स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रावधान
  • साइंस सेंटर रिंग रोड नंबर 3 , मोवा मेन रोड से अशोक आइकन तक सवा करोड़ रूपए की लागत से स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रावधान
  • जलभराव रोकने शहर के अलग अलग इलाकों में 2 सौ करोड़ रुपए से नाला निर्माण का प्रावधान
  • वाटर हार्वेस्टिंग के 900 रीचार्जिंग पिट का तैयार होगा।
  • रायपुर में तीन जगहों पर वर्किंग विमेंस हॉस्टल बनेगा।
  • पब्लिक प्लेस पर विमेंन रेस्ट रूम भी बनेंगे। जिसमें सैनेटरी वेंडिंग मशीन और बेबी फीडिंग रूम भी होंगे।
  • सार्वजनिक स्थलों पर महिला सुरक्षा के तहत सर्विलेंस कैमरे लगेंगे। 20 लाख का प्रावधान किया गया है।
  • निगम क्षेत्र में महिला टॉयलेट में सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाए जाएंगे। 25 लाख का प्रावधान है।
  • महिला स्वावलंबन और रोजगार के लिए राज्य शासन द्वारा 10 करोड़ की राशि दी गई है। इस राशि से गारमेंट फैक्टरी का संचालन किया जाएगा। जिससे स्थानीय महिलाओं और युवाओं को रोजगार से जोड़कर आर्थिक समृद्धि प्रदान की जाएगी।
  • स्ट्रीट वेंडर्स को डिजिटल लेनदेन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनके परिवार के सदस्यों को शासन के अन्य योजनाओं का लाभ दिलवाया जायेगा।
  • वेंडिंग जोन को विकसित किया जाएगा। साथ ही मार्केट डेवलपमेंट प्लान के तहत बाजारों को विकसित किया जाएगा।
  • तृतीय लिंग के समूहों को चिन्हांकित कर उनको / उनके रूचि के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें और आर्थिक/सामाजिक रूप से सशक्त बन सके।
  • 4 फ्लाई ओवर का ऐलान
    • उद्योग भवन, राजेन्द्र नगर, सरोना, तेलीबांधा चौक पर फ्लाई ओवर का ऐलान।
    • 18 प्रमुख चौक-चौराहों को विकसित किया जाएगा।
    • पार्किंग स्थलों पर स्वचलित पार्किंग की सुविधा होगी।
    • शहर को धूल मुक्त करने डामरीकरण, वृक्षारोपण की जाएगी।
      दिव्यांगों के लिए क्या खास?

      • दिव्यांगों के लिए 10 करोड़ की लागत से दिव्यांग पार्क बनेंगे।
      • दिव्यांग फ्रेंडली भवन और टॉयलेट भी बनाए जाएंगे। 10 करोड़ का प्रावधान।
        व्यापार के क्षेत्र में क्या खास?

        • रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, क्रिस्टल आर्केड कॉमर्शियल हब और ट्रेड टॉवर तैयार किए जाएंगे
        • इससे युवा उद्यमियों को रोजगार के साथ ही स्टार्ट-अप गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। 219 करोड़ का प्रावधान
        • युवाओं के लिए यूथ हॉस्टल तैयार किए जाएंगे।
        • नालंदा लाइब्रेरी की तर्ज पर रायपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में हाईटेक लाइब्रेरी बनेंगे।
        • नगर निगम में बच्चों के लिए प्ले जोन तैयार किए जाएंगे।
        • जोन कार्यालय क्षेत्र में चौपाटी का निर्माण किया जाएगा।
        • छोटे व्यापारियों/फुटकर कारोबारियों को व्यापार के लिए जगह मिलेगी।
        • इनोवेशन सेंटर बनाने के लिए 10 करोड़ का प्रावधान है।