रायपुर गोली कांड: कांग्रेस के आरोप पर डिप्टी सीएम अरुण साव का पलटवार, कहा- 7 महीनों में अपराध में आई कमी

0
155
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में राजधानी में हुए गोली कांड को लेकर कहा कि, मामले को बहुत गंभीरता से लिया गया है। उच्च अधिकारी इस मामले से संपर्क में हैं। जांच हो रही है, और जांच में जो भी इसके पीछे पाया जाएगा, उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

रायपुर गोली कांड मामले में कांग्रेस के कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाने जाने पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी ने 5 साल में छत्तीसगढ़ की दुर्दशा की थी।

वहीं पिछले 7 महीनों का आंकड़ा देखेंगे तो स्पष्ट होगा कि अपराध में कमी आई है। आने वाले समय में शक्ति से और मजबूती से कार्रवाई होगी, और छत्तीसगढ़ में कानून का राज होगा।

रायपुर में बड़े कंस्ट्रक्शन कारोबारी पर फायरिंग किसी और ने नहीं बल्कि मयंक सिंह गैंग ने ही की थी। मयंक सिंह गैंग ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर इसकी जिम्मेदारी ली है। गैंगस्टर मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हम कारोबारी और उसके कर्मचारियों से बाद में निपटेंगे। सबसे पहले उस कंपनी में काम करने वाले स्टाप और अधिकारियों के घर-परिवार वालों को तत्काल यमराज के दरवाजे तक पहुंचाने का काम करेंगे। मयंक सिंह ने लिखा है कि अमन साहू गैंग से मेरा पूर्व में रिश्ता अच्छा रहा है, लेकिन अब मै अमन साहू और उसके गिरोह के भरोसे नहीं बैठे रहने वाला हूं।