मॉनसून के साथ-साथ सियासत भी शवाब पर, मुख्यमंत्री सभी मंत्री और विधायकों के साथ दो दिन के प्रशिक्षण शिविर में मैनपाट में, इधर कॉंग्रेस के सारे कार्यकर्ता साइंस कॉलेज मैदान में राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को सुनने के लिये भरी बारिश में बेताब

0
58
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

हस्ताक्षर न्यूज. राज्य में मॉनसून अपने शवाब पर है, भारी बारिश के बीच सोमवार और मंगलवार को पूरी बीजेपी सरकार सरगुजा के मैंनपाट में प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंची है. पूरा सरकारी अमला आवभगत में लगा हुआ है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नडडा के साथ शिवराज सिंह और बीजेपी के प्रभारी पहुँच गये है.

दूसरी और कॉंग्रेस भी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान मे राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकाजुन खडगे की सभा में जोर आजमाइश में लगी हुई है.

छत्तीसगढ़ सरकार आज से दो दिन तक सरगुजा के मैनपाट में रहेगी, जहां भाजपा का प्रशिक्षण शिविर 9 जुलाई तक चलने वाला है। शिविर का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। शिविर के लिए सीएम विष्णुदेव साय मैनपाट पहुँच गए हैं। प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन बिहार से सीधे मैनपाट पहुंचे हैं। स्पीकर डॉ रमन सिंह और सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी वहीं हैं। इस शिविर में सीएम साय, सभी मंत्री, प्रदेश के 10 भाजपा सांसद और 54 विधायक हिस्सा ले रहे हैं और सभी पहुंच गए हैं।

भाजपा की और से आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करने के लिए शिवराज सिंह चौहान समेत पार्टी के कई नेता मैनपाट पहुंच गए हैं। कुछ पूर्व विधायक तथा अन्य भाजपा नेता भी मैनपाट पहुंचे थे, लेकिन उन्हें बताया गया कि मंत्री, विधायक, सांसद ही शिविर में रहेंगे। अब समूची सरकार 9 जुलाई को वापस रायपुर लौटेगी।