रायपुर: समायोजन की मांग लेकर आंदोलन कर रहे B.Ed सहायक शिक्षकों ने रविवार को राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब के सामने प्रदर्शन किया। बताया जा इस दौरान सहायक शिक्षकों के परिजन भी मौजूद थे। वहीं, प्रदर्शनकारियों पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस की टीम ने उन्हें मौके से हटाया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इस दौरान उनके साथ पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी है। इतना ही नहीं महिला प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके कपड़े फाड़े और बैड टच किया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात पुलिस की टीम ने प्रदर्शनकारी B.Ed सहायक शिक्षकों को मौके से हटाया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें बलपूर्वक बस में बैठाया। बताया जा रहा है कि प्रर्दशनकारियों को बस में बैठाने के दौरान कई लोगों को चोट भी आई है, जिसके बाद कई सहायक शिक्षकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि शनिवार की सुबह बर्खास्त शिक्षकों ने मंत्री बंगले का घेराव कर दिया था। समायोजन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठे शिक्षक सुबह 5 बजे अचानक मंत्री के बंगले पहुंचे और यहां गेट के बाहर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी। काफी देर तक समझाइश के बाद जब प्रदर्शनकारी नहीं उठे, तब पुलिस ने जबरदस्ती उन्हें हटाया और गिरफ्तार कर लिया।