Advertisement Carousel

रायपुर में कांग्रेसियों पर पुलिस ने चलाई वाटर कैनन, महापौर ढेबर हुए घायल, गिरे सड़क पर

0
43

रायपुर। बुधवार को छत्‍तीसगढ़ की कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा घेराव किया। रायपुर के पंडरी की मेन रोड पर सभी कांग्रेसी जमा हुए और विधानसभा घेरने को निकले। कुछ ही दूर चले थे कि पुलिस ने रास्ता रोका। पहले से ही बैरीकेडिंग की गई थी। महापौर एजाज ढेबर इस विरोध प्रदर्शन के बीच घायल हो गए उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। वो दर्द से कराहते हुए सड़क पर जा गिरे।

Narendra Modi


कांग्रेसी प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। लगातार बवाल बढ़ता ही जा रहा था। पुलिस ने वाटर कैनन चला दी। पानी की बौछार इतनी तेज थी कि कांग्रेसी गिर गए। फिर बैरिकेड तोड़ने लगे। कांग्रेसी बैरीकेड तोड़कर आगे नहीं बढ़पाए। सड़क पर खूब बवाल हुआ। सरकार विरोधी नारे लगाए गए।

एक मंच पर दिखे बड़े नेता
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व CM भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव सभी एक साथ मंच पर थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि
भाजपा की विष्णुदेव सरकार 7 माह में विफल साबित हो गई। राज्य में भ्रष्टाचार और कुशासन का दौर हावी है। विष्णुदेव सरकार की विफलताओं की पूरी श्रृंखला है। साय सरकार के 7 माह में विष्णु का सुशासन तो दूर विष्णु की सरकार कही नहीं दिख रही।

कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गयी। एसपी कलेक्टर कार्यालय जला दिया गया। हत्याओं का नया रिकॉर्ड बन गया। प्रदेश में मॉब लिंचिंग शुरू हो गयी आरंग में दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या हो गयी।

राजधानी में गोली बार हो रही है। गौ तस्करी की घटनाएं शुरू हो गयी।

महिलाओं के प्रति अपराधों में बढ़ोतरी हो गयी, पोटाकेबिन में बच्ची की जलकर मौत, अबोध बच्ची मां बनी, नारायणपुर में मासूम बच्चियों से स्कूल में छेड़खानी हो गयी।

बलात्कार, सामूहिक बलात्कार की घटनायें बढ़ गयी।

लूट, अपराध, डकैती, चाकूबाजी की घटनायें बढ़ गयी। अपराध और अपराधी बेलगाम हो चुके है।

नक्सलवादी घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो गयी।

नक्सली घटनायें बढ़ गयी सरकार ने 7 माह में कोई घोषित नक्सल नीति नहीं बनाया। रोज नक्सली हत्यायें कर रहे सरकार बयान देने तक सीमित है। रेत के दाम तीन गुना बढ़ गये।

भाजपाई सत्ताधीशों और रेत माफियाओं के बीच सांठगांठ हो गयी है, रेत के कारोबार में रोज खून बहाया जा रहा है।

साय सरकार के 7 माह में हत्या की 499, अपराधिक मानव वध की 21, बलवा की 372, डकैती की 23, लूट की 204, गृहभेदन की 1885, चोरी की 3939, बलात्कार की 1291, शीलभंग/यौन उत्पीड़न/छेड़छाड़ की 803 घटनायें हुई है। गोलीबारी, चाकू, चेन स्नेचिंग का तो हिसाब ही नहीं है।

रिमोट कंट्रोल सरकार है विष्णुदेव सरकार। छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र शासित सरकार बन गयी है। सरकार के सारे फैसले पीएमओ से लिये जा रहे है। महतारी वंदन में माताओं, बहनों से धोखा, 25 प्रतिशत माताओं के खाते में पैसा गया, शेष घूम रही है। साय सरकार 7 माह में ही अलोकप्रिय साबित हो रही है।

साय सरकार की विफलता और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर हमने विधानसभा का घेराव किया है। जनता के जानमाल की सुरक्षा दे पाने में साय सरकार नाकाम साबित हो गयी है। ऐसी निकम्मी सरकार को सत्ता से उतारने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

इन सड़कों पर शाम तक रहेगा जाम
– बलौदाबाजार की ओर से शहर आने-जाने वाले डीपीएस स्कूल के पास नहर मार्ग से बाराडेरा-रिंग रोड नंबर 03- राजूढाबा- नेशनल हाइवे- तेलीबांधा थाना- शहर रायपुर की ओर से आवागमन कर सकते हैं।

– आमासिवनी व सडडू की ओर से शहर आने-जाने वाले वीआइपी टर्निंग-अशोका रतन के सामने- श्रीरामनगर ओवरब्रिज- शंकर नगर चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।

– मोवा व दलदलसिवनी की ओर से शहर की ओर आने-जाने वाले मोवा ओवरब्रिज- अवंतिबाई चौक- क्रिस्टल आर्किड रोड- शंकर नगर चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।

– पंडरी व देवेंद्र नगर की ओर से मोवा या दलदल सिवनी आने-जाने वाले देवेंद्र नगर – मंडी चौक- कापा रेलवे क्रासिंग- ओवरब्रिज सर्विस रोड होकर आवागमन कर सकते हैं।
डायवर्सन करने वाले स्थान
– पंडरी कपड़ा मार्केट से मंडीगेट की ओर बंद रहेगा।
– अवंति बाई चौक से मंडीगेट-पंडरी की ओर बंद रहेगा।
– मंडी गेट चौक से मेन रोड पंडरी की ओर बंद रहेगा।
– डीपीएस स्कूल, ज्ञानगंगा तिराहा, ग्राम बरौदा एवं विधानसभा ब्रिज के नीचे से डायवर्सन कर विधानसभा चौक की ओर आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा।