रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंच चुके हैं. रायपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही राज्यपाल रमेन डेका, सीएम साय समेत कई बड़े मंत्री-विधायक ने उनका स्वागत किया. आज वे बिलासपुर के मोहभट्टा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और प्रदेश को करोड़ो की सौगात देंगे.
प्रधानमंत्री इन प्रोजेक्ट का आज करेंगे उद्धाटन
PM मोदी छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) की 15,800 करोड़ के लागत वाले पहले सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे।
पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना (WRES) के तहत 560 करोड़ के लागत वाली पावरग्रिड की तीन पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
प्रधान मंत्री कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। इसमें 200 किलोमीटर से अधिक हाई प्रेशर पाइपलाइन और 800 किलोमीटर से अधिक MDPE (मध्यम घनत्व पॉलीइथाइलीन) पाइपलाइन और 1,285 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई CNG डिस्पेंसिंग आउटलेट शामिल हैं।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की 540 किलोमीटर लंबी विशाखा-रायपुर पाइपलाइन (वीआरपीएल) परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे, जिसकी लागत 2210 करोड़ रुपये से अधिक होगी। पेट्रोल, डीजल, केरोसिन वाली पाइपलाइन की क्षमता 3 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष से अधिक होगी।
रेलवे कनेक्टिविटी की सौगात मिलेगी, प्रधानमंत्री 108 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 2,690 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 111 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली तीन रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मंदिर हसौद के माध्यम से अभनपुर-रायपुर में मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। छत्तीसगढ़ में भारतीय रेलवे के रेल नेटवर्क के 100% विद्युतीकरण को भी समर्पित करेंगे।
सड़क के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए, प्रधानमंत्री एनएच-930 (37 किमी) के झलमला से शेरपार खंड और एनएच-43 (75 किमी) के अंबिकापुर-पत्थलगांव को 2 लेन में डेवलप किया जाएगा। प्रधानमंत्री एनएच-130डी (47.5 किमी) के कोंडागांव-नारायणपुर 2 लेन में बदलने की आधारशिला भी रखेंगे। 1,270 करोड़ रुपये से अधिक की ये परियोजनाएं आदिवासी और औद्योगिक क्षेत्रों तक पहुंच में काफी सुधार करेंगी।
प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ राज्य के 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्कूल और रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) की शुरुआत करेंगे। पीएम श्री स्कूल स्मार्ट बोर्ड, आधुनिक लैब और लायब्रेरी से अपग्रेड होंेगे। रायपुर में वीएसके विभिन्न शिक्षा संबंधी सरकारी योजनाओं की ऑनलाइन निगरानी और डेटा विश्लेषण का काम करेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 3 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा और प्रधानमंत्री इस योजना के तहत कुछ लाभार्थियों को चाबियाँ सौंपेंगे।