वोटिंग से पहले भाजपा प्रत्याशी को पैसा बाँटते हुए लोगों ने पकड़ा तो लिफाफे को नाली में फेंका

0
55
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए अब सिर्फ एक दिन का समय शेष है। यानि कल प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में मतदान किया जाएगा। निर्वाचन के लिए मतदान दलों को भी पोलिंग बूथ के लिए रवाना कर दिया गया है। नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी आज डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

दरसअल शहर के वार्ड नंबर 7 कालिका नगर के पार्षद प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे श्याम कार्तिक को मतदान से एक दिन पहले पैसे बांटते पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि श्याम कार्तिक को दूसरे दल के समर्थकों ने पार्षद प्रत्याशियों ने पैसे बांटते पकड़ा है।

श्याम कार्तिक पर आरोप है कि वो चुनाव में मतदान के लिए पैसे बांट रहे थे। वहीं, पकड़े जाने के बाद श्याम कार्तिक ने पैसों का पैकेट नाले में फेंक दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।