छत्तीसगढ़ में NMDC पर लगा 16 अरब का जुर्माना, 15 दिन के भीतर जमा करने का दिया निर्देश

0
102
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है। दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए NMDC पर 16 अरब 20 करोड़ की पेनाल्टी लगाई है। बता दें कि खनिज नियमों के उल्लंघन को लेकर पैनल्टी लगाई गई है। वहीं, 15 दिन के अंदर राशि जमा करने का आदेश भी दिया गया है।

बता दें कि कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने NMDC किरंदुल काम्प्लेक्स को गुरुवार को नोटिस जारी कर स्वीकृत खनिपट्टों में अनियमितताओं पर 16 अरब 20 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगाया है। खनिज निरीक्षक के प्रतिवेदन के बाद NMDC प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। ⁠नोटिस पर NMDC ने जवाब पेश किया था, लेकिन जवाब संतोष जनक नहीं पाया गया।

कलेक्टर की ओर से NMDC के अधिशासी निदेशक (ED) को जारी पत्र में ग्राम किरन्दुल, तहसील बड़े बचेली, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में डिपाजिट नं 14 एमएल रकबा 322.368 हेक्टेयर, डिपाजिट नं 14 एनएमजेड रकबा 506.742 हेक्टेयर, डिपाजिट नं 11 रकबा 874.924 हेक्टेयर क्षेत्र में स्वीकृत लौह अयस्क के खनिपट्टा का जिक्र करते हुए इस संबंध में जारी नोटिस का जवाब संतोषप्रद नहीं होने की बात कही गई है।