हस्ताक्षर न्यूज.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की इस बार का दिल्ली दौरा कमाल कर रहा है. परिवहन मंत्री गडकरी से राजधानी की कई सड़कों पर ओवर ब्रिज की मंजूरी और कई नई सड़कों की मंजूरी के बाद स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मनडाविया से मुलाकात कर चिकित्सा शिक्षा और खेल में कई प्रोजेक्ट की मंजूरी मिली है.
अगले कुछ सालों में रायपुर और बिलासपुर में मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज खोलने की सहमति केंद्रीय मंत्री ने दे दी है. खेल मंत्री ने बस्तर ओलिंपिक को भी खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स का दर्जा दे दिया है. यह निर्णय न केवल जनजातीय युवाओं की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगा, बल्कि छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल संस्कृति को भी वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा दिलाएगा।
मुख्यमंत्री साय ने रायपुर और बिलासपुर में 220-बेड के मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज खोलने का प्रस्ताव भी केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा, जिससे राज्य को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य शिक्षा के साथ-साथ बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। इस पर केंद्रीय मंत्री मांडविया ने कहा कि केंद्र सरकार शीघ्र ही इस प्रस्ताव पर सकारात्मक निर्णय लेकर आवश्यक स्वीकृति की प्रक्रिया प्रारंभ करेगी।
साथ ही, मुख्यमंत्री ने लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (LNIPE) का क्षेत्रीय केंद्र छत्तीसगढ़ में स्थापित करने तथा राज्य में खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए नए स्टेडियम एवं प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की माँग भी रखी। केंद्रीय मंत्री ने इन विषयों पर भी शीघ्र स्वीकृति दिए जाने का आश्वासन दिया।