आज फोर्स ने जिस बड़े नक्सल लीडर को मारा उस पर था 25 लाख का ईनाम, 3 महीने में 100 मारे गए

0
45
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। मंगलवार को दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सीमा पर हुई मुठभेड़ की चर्चा है। ये चर्चा इस वजह से क्यांेकि फोर्स ने जिस बड़े नक्सल लीडर को मार गिराया उनमें 25 लाख रुपए के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ ​​सुधाकर था। इसके साथ कुल 3 नक्सलियों को मार गिराया गया।

मुठभेड़ के बाद जवानों ने मौके से इंसास राइफल, 303 राइफल, 12 बोर राइफल समेत अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है। साल 2025 के इन तीन महीनों में 100 नक्सली मारे गए हैं।

दंतेवाड़ा व बीजापुर की सीमा से सटे गाँव में मंगलवार की सुबह हुए मुठभेड़ में 3 पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किया गया है। इस मुठभेड़ में 25 लाख ईनामी नक्सली DKSZCM सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली भी मुठभेड़ में मारा गया।

पुलिस अधीक्षक जिला दंतेवाड़ा गौरव राय ने बताया कि ज़िला दंतेवाड़ा और बीजापुर क्षेत्र के थाना गीदम के ग्राम गिरसापारा, नेलगोड़ा,बोड़गा तथा इकेली के सरहदी क्षेत्र में नक्सल कैडरों की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा डीआरजी, बस्तर फाइटर के टीम निकली हुई थी, आज सुबह 8 बजे से नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग हुई, मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान के दौरान मौके से 3 पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए, प्रारंभिक तौर पर एक नक्सली की पहचान दंतेवाड़ा स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली 25 लाख ईनामी निवासी वारंगल जिला तेलंगाना के रूप में हुई है, अन्य दो नक्सलियों की पहचान की जा रही है।