नवा रायपुर वाली ट्रेन PM मोदी करेंगे रवाना, इसके बाद आम लोगों को मिलेगी बड़ी सुविधा

0
60
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिल्हा ब्लॉक के मोहभठ्ठा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अभनपुर-रायपुर रेल सेवा का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर वह एनटीपीसी की नई यूनिट का शिलान्यास और अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इसके अलावा, वह एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की तैयारी के लिए रखी गई बैठक में दी।

मालूम हो कि रायपुर-नवा रायपुर और अभनपुर के बीच नई रेल लाइन दो साल पहले ही पूरी हो चुकी है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा एक साल पहले 60 किमी/घंटा की स्पीड से सफल ट्रायल भी किया जा चुका है। रेलवे आयुक्त ने डेढ़ साल पहले ट्रेन संचालन की अनुमति दे दी थी। हालांकि, परिचालन में प्रशासनिक देरी के चलते अब तक सेवा शुरू नहीं हो सकी थी। रेलवे बोर्ड को तीन महीने पहले ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन इसे अब जाकर मंजूरी मिली है। इस रेल सेवा के शुरू होने से रायपुर, नवा रायपुर और अभनपुर के बीच यातायात सुगम होगा और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। लंबे इंतजार के बाद इस नई सेवा की शुरुआत से आम नागरिकों को राहत मिलेगी और यह छत्तीसगढ़ के बुनियादी ढांचे के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

नई मेमू ट्रेन सेवा शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अब सिर्फ 10 रुपये में रायपुर से नवा रायपुर तक सफर किया जा सकेगा। अभी इस रूट पर यात्रियों को बस और निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता है।

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) मनोज कुमार पिंगुआ ने बिलासपुर में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में संभागायुक्त महादेव कावरे, आईजी संजीव शुक्ला, रेलवे सुरक्षा बल के आईजी, कलेक्टर अवनीश शरण, एसएसपी रजनेश सिंह सहित एनटीपीसी, रेलवे और दूरसंचार निगम के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए कार्यक्रम स्थल के समीप स्थित रेलवे ट्रैक के दोनों ओर बैरिकेडिंग की जा रही है। यहां सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे।