रायपुर में फिर हुआ मर्डर, दोस्तों के बीच विवाद हुआ तो फावड़ा मारकर ली जान

0
65
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर में पिछले 24 घंटे के भीतर तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। ताजा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। जहां मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे पैसों के विवाद के बाद एक युवक ने अपने ही साथी की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश के पास ही बैठ रहा। वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र में चादर से लिपटी एक और लाश मिली है।

विनायक सिटी में मजदूरी करने वाले संतोष कुमार (40) और नोहर मानिकपुरी (23) साथ में ही रहते थे। मंगलवार रात दोनों ने खाना खाने के बाद साथ बैठकर शराब पी। इसी दौरान दोनों के बीच पैसों को लेकर बहस हो गई।

बहस के दौरान संतोष ने नोहर पर तंज कसते हुए कहा कि ‘कमाई के कुछ पैसे घर भी भेज दिया कर’ ये बात नोहर को चुभ गई। इसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई। इस बीच नोहर ने संतोष का गला दबा दिया और पास ही पड़े फावड़े से सिर पर कई वार कर दिए।

ये घटना मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे की है।
ये घटना मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे की है।

सिर फटने से हुई मौत

हमले में संतोष का सिर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शोरगुल सुनकर जब आस-पास के मजदूर मौके पर पहुंचे तो नोहर अपने साथी संतोष के शव के पास ही बैठा हुआ था। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंचकर पुरानी बस्ती पुलिस की टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में पता चला है कि दोनों साथ में रहते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।