रायपुर: राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली विवाद ने रिश्तों का खून कर दिया। कुत्ता खरीदने के लिए मां से रुपये नहीं मिलने पर एक सनकी बेटे ने अपनी ही मां और पत्नी पर हथौड़े से हमला कर दिया। हमले में मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना रायपुर के उरला थाना इलाके की है। थाना प्रभारी बीएल चंद्राकर से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रदीप देवांगन (45), जो पेशे से ई-रिक्शा चालक है, ने कुत्ता खरीदने के लिए अपनी मां से 200 रुपये की मांग की थी। मां द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर प्रदीप आपा खो बैठा और घर में रखे हथौड़े से पहले मां पर हमला कर दिया।
बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी को भी नहीं बख्शा गया और उस पर भी बेरहमी से वार किया गया। हमले की आवाज सुनकर आरोपी का 15 वर्षीय बेटा दौड़कर आया और पिता के हाथ से हथौड़ा छीनकर पड़ोसियों को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी का व्यवहार पहले से ही विचलित था और वह छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाता था। फिलहाल पुलिस आरोपी के मानसिक स्थिति की भी जांच कर रही है।