छत्तीसगढ़ में मानसून फिर सक्रिय, गरज चमक के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

0
198
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। अगले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश जगहों पर हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं एक-दो स्थानों पर वज्रपात गिरने और भारी बारिश होने की संभावना है। रायपुर शहर में बादल छाए रहेंगे और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

कुछ दिनों से प्रदेश में बारिश न होने से लोग गर्मी से काफी परेशान थे। बारिश होने से लोगों को राहत मिली है। बीते दिन शनिवार को दोपहर के बाद राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई है। दोपहर के बाद बारिश देर रात तक हुई। कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। इससे कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति भी बन गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बारिश की गतिविधि में बढ़ोतरी की संभावना है। अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट होने की भी संभावना है। बीते दिन शनिवार को जशपुर, कबीरधाम, कोरबा, सरगुजा, पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली जैसे कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई है। वहीं बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बलरामपुर, कोरिया कोंडागांव, बस्तर, सुकमा इन जिलों में काम हुई है।

मानसून द्रोणिका गंगानगर, हिसार, अलीगढ़, उरई, सीधी, डाल्टनगंज, दीघा और दक्षिण पूर्व से पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवर्ती परिसंचरण उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उड़ीसा गंगा और पश्चिम बंगाल के तटों पर औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। इसकी ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है ,जो अगले दो-तीन दिनों के दौरान उत्तर उड़ीसा और उससे सटे गंगी है पश्चिम बंगाल और झारखंड होते हुए पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक 17 जुलाई सुबह 8: 30 बजे तक प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, पेंड्रा, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर, बेमेतरा, और कबीरधाम जिला में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्गऔर बस्तर जिलों में एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है।