रायपुर के लगभग सभी थानों के थानेदार कर दिये गये इधर से उधर, बड़े पैमाने पर लंबी शिकायतों के बाद एसपी ने किया तबादला

0
66
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

हस्ताक्षर न्यूज. एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने राजधानी रायपुर और ज़िले की मैदानी पुलिसिंग में अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल करते हुए अधिकांश थानों के टीआई और थाना प्रभारी बदल दिए हैं।

घने शहरी इलाके के थानों में पदस्थ टीआई आउटर थानों में भेजे गए हैं। शहर से बाहर वाले थानों के टीआई और प्रभारियों को घने शहरी इलाकों में लाया गया है। एसएसपी ने सभी प्रभावित टीआई को तुरंत उनके नई पदस्थापना स्थल पर जॉइन करने के निर्देश दिए हैं। समझा जाता है की एसएसपी ने यह बड़ा फेरबदल आईजी अमरेश मिश्रा के मार्गदर्शन में किया है। कार्यशैली में नयापन लाने को इस फेरबदल का उद्देश्य माना जा रहा है।