रायपुरः फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है. उसे पहले पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर थाने बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुआ. अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को आरोप फैजान को कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां पुलिस रिमांड पर लेने की मांग करेगी. बता दें कि शाहरुख को धमकी देने वाला पेशे से वकील है. आरोप है कि उसने शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी और 50 लाख रुपए की डिमांड की थी.