पति से परेशान होकर पत्नी बिजली टावर पर चढ़ी, महिला ने दी खुदकुशी की धमकी

0
72
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

कोरिया। जिला के बैकुंटपुर, खालपारा में उस समय हड़कंप मच गया…जब एक महिला बिजली के टावर में खुदकुशी करने चढ़ गई। महिला को टाॅवर के उपर देख गांव वालों की सांसे फूल गई। आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंची और महिला को काफी समझाइश के बाद नीचे उतारा गया। महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका पति चरित्र शंका करता है और आये दिन उसे इसी बात को लेकर ताना मारता है। इन्हीं हरकतों से परेशान पत्नी आज सुबह बिजली के टाॅवर पर चढ़ गई थी। दरअसल, कोरिया जिले के बैकुंठपुर के खालपारा में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। बार-बार चरित्र पर शक व तानों से परेशान पत्नी सविता तिग्गा अपने पति अशोक से झगड़ा कर आत्महत्या करने निकल गई। घर से कुछ दूरी पर लगे 33 केवी बिजली के टॉवर पर 40 फीट ऊंचाई पर बैठ गई थी।