सड़क दुर्घटना नगदी रहित उपचार स्कीम शुरु
हस्ताक्षर न्यूज. सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को अब इलाज के लिए पैसे की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। छत्तीसगढ़ में ‘सड़क दुर्घटना नगदी रहित उपचार स्कीम 2025’ को 5 मई से प्रभावशील कर दिया गया है। इस संबंध में अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा), पुलिस मुख्यालय से समस्त जिलों के कलेक्टर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
