इंडिया ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर ओवल टेस्ट मैच जीता, तेंदुलकर..एंडरसन सीरीज 2-2 से हुई बराबर …मोहम्मद सिराज ने की कमाल की गेंदबाजी…

0
68
सिराज ने किया कमाल
इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 76.2 ओवरों में 6 विकेट खोकर 339 रन बनाए थे। बारिश की वजह से खेल को जल्दी खत्म करना पड़ा था। आखिरी दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे, जबकि इंग्लैंड को 35 रन। मैच जब शुरू हुआ तो प्रसिद्ध कृष्णा की ओर से किए गए पहली और दूसरी गेंद पर जेमी ओवरटन ने लगातार दो बाउंड्री लगा दी, जिससे भारतीय खेमे में थोड़ी खामोशी फैल गई।
हालांकि, 78वें आवेर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज की एक कमाल की गेंद जेमी स्मिथ के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के पास पहुंची और उन्होंने लपकने में कोई गलती नहीं की। थर्ड अंपायर ने जेमी को आउट दिया तो टीम इंडिया का जश्न देखते बन रहा था। उसके चाहने वाले भी स्टेडियम में झूम रहे थे। मोहम्मद सिराज ने एक और कमाल किया। उन्होंने 80वें ओवर में उन्होंने जेमी ओवरटन का शिकार किया, जो LBW आउट हुए। यहां भी फैसला थर्ड अंपायर ने दिया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने गजब कर करते हुए टंग के स्टंप उखाड़ दिए।