रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज शाम 6 बजे राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास में होगी. बैठक में विधानसभा के बजट सत्र और सदन में पेश किए जाने वाले कुछ संशोधन विधेयकों के साथ ही कई अहम प्रस्तावों का अनुमोदन किया सकता है. इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारियों के संबंध में विचार-विमर्श किए जाने की संभावना है.