सुकमा-कोटा में IED ब्लास्ट, SSP आकाश राव गिरी पुंज हुए शहीद, पुलिस के कई जवान घायल

0
297
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

अतिरिक्त एसपी आकाश राव पुलिस जवानों के साथ पैदल गश्त पर निकले थे, तब ही फटा बम

माओवादियों ने 10 जून को भारत बंद का किया है एलान

हस्ताक्षर न्यूज. माओवादियों के दस जून के भारत बंद के एलान के मद्देनजर सुकमा konta के SSP आकाश राव पुलिस जवानों के साथ 9 जून की सुबह पैदल गश्त कर रहे थे. उसी दौरान कोन्टा डिवीजन, जिला सुकमा के कोकोन्टा-एर्राबोर सड़क पर डोंड्रा के पास प्रेशर IED विस्फोट हो गया. ब्लास्ट इतना भयानक था कि कई पुलिस जवानों की बंदूकें हाथ से छूट गयी. Ssp आकाश को गंभीर चोट आयी, उन्हें तत्काल konta अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. पुलिस के कई जवान घायल हुए है. उनका इलाज चल रहा है. कुछ जवानों को रायपुर भी शिफ्ट किया जा सकता है.