छत्तीसगढ़ में आईएएस अधिकारियों का तबादला, मंत्रालय भेजे गए 2 IAS अफसर

0
135
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों का तबादला किया है। शासन द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार बस्तर के कमिश्नर श्याम धावड़े को बेवरेजेस कॉरपोरेशन का प्रबंध संचालक बनाया गया है। वहीं आईएएस डोमन सिंह को आयुक्त बस्तर संभाग, जगदलपुर की जिमेदारी दी गई है। आदेश के अनुसार आईएएस विनीत नंदनवार को संयुक्त सचिव, मंत्रालय वहीं रा.प्र.से के अधिकारी अभिषेक अग्रवाल को उप सचिव, मंत्रालय भेजा दया है।