गृहमंत्री का बड़ा ऐलान: छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलियों को देगी प्लॉट और मकान

0
57
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर: छत्तीसगढ़ में जब से बीजेपी की सरकार बनी है। तब से प्रदेश में माओवाद को खत्म करने की कोशिश लगातार जारी है। लगातार सरकार इसमें काम भी कर रही है। यही वजह है कि साय सरकार को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिल रही है। लगातार जवान नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कई माओवादी आत्मसर्मपण करने को मजबूर हो गए है। इसी बीच प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा ऐलान किया है। मंत्री विजय शर्मा ने आत्मसमर्पित करने वाले नक्सलियों को प्रतिमाह 10 हजार रुपए देने की बड़ी घोषणा की है।

गृहमंत्री ​शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि आत्मसमर्पण नक्सलियों को 10 हजार रु प्रतिमाह देंगे। आत्मसमर्पण नक्सलियों को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देंगे। आत्मसमर्पण नक्सलियों को पक्का मकान दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि 5 जिलों में भवन तैयार है, यहां आत्मा समर्पित नक्सली रहेंगे। आत्मसमर्पण नक्सलियों को 3 साल तक रहने-खाने की सुविधा देंगे। इतना ही नहीं आत्मसमर्पण नक्सलियों को उनके हथियार के बदले राशि देंगे और जमीन भी देंगे।

आपको बता दें कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तब से माओवादी बौखलाए हुए है। लगातार जवानों के साथ मुठभेड़ हो सके या जवानों को नुकसान पहुंच सके, इसके लिए रणनीति बना रहे हैं। इसके बाद भी वे सफल नहीं हो पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कई नक्सली लाल आतंक को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए क्या योजना बनाई है?

छत्तीसगढ़ सरकार ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह, स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग, पक्का मकान और 3 साल तक खाने-पीने की सुविधा देने का ऐलान किया है।

आत्मसमर्पण नक्सलियों को किस तरह के लाभ मिलेंगे?

आत्मसमर्पण नक्सलियों को स्किल डेवलपमेंट, पक्का मकान, 3 साल की रहने की सुविधा, हथियार के बदले राशि और जमीन दी जाएगी।

किसे मिलेगा 10 हजार रुपये प्रतिमाह की सहायता?

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार 10 हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

आत्मसमर्पण नक्सलियों के लिए क्या पुनर्वास की व्यवस्था है?

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 5 जिलों में बने भवनों में स्थानांतरित किया जाएगा, जहां वे सुरक्षित रूप से रह सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आत्मसमर्पण की संख्या बढ़ रही है, इसका क्या कारण है?

बीजेपी सरकार के मजबूत कदमों और सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई के कारण नक्सली संघर्ष से थक कर आत्मसमर्पण कर रहे हैं।