गृहमंत्री विजय शर्मा ने महाकुंभ में किया स्नान, पूजा कर सबके हित के लिए कामना की

0
68
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर: गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रयागराज महाकुंभ में स्नान किया। गृहमंत्री ने X में फोटो साझा कर लिखा, पुण्यधरा प्रयागराज में महाकुंभ के पावन अवसर पर माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती की दिव्य धाराओं के संगम तट पर पवित्र स्नान, पूजा-अर्चना कर सर्वकल्याण की कामना की।