टेनिस संघ की बैठक में हुआ तय….अब हर साल नवंबर में होगा गोंडवाना टेनिस टूर्नामेंट…..कार्यकारिणी का हर सदस्य 20 हजार रुपये सालाना देगा शुल्क….ताकि किसी भी टूर्नामेंट में पैसों की तंगी ना हो….

0
78
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

हस्ताक्षर न्यूज. छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ की कार्यकारिणी की मीटिंग में यह तय किया गया कि यूनियन क्लब के द्वारा कराये जाने वाले गोंडवाना टेनिस टूर्नामेंट को हर साल आयोजित किया जाए. पिछले तीन साल से गोंडवाना कप टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हुआ है.

टेनिस संघ के अध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी ने बैठक मे कहा कि हर साल नवंबर के आखिरी सप्ताह में गोंडवाना कप का आयोजन होना चाहिये. संघ के सदस्यों ने बैठक मे कहा कि इनामी राशि कम होने की वज़ह से अच्छे और स्तरीय खिलाड़ी रायपुर खेलने नहीं आते है. इस बात पर अध्यक्ष हिमांशु ने प्रस्ताव रखा की कार्यकारिणी के जितने भी सदस्य है उनसे सालाना शुल्क लिया जाना चाहिये. इससे संघ के पास पैसों की कमी नहीं होगी. तय यह हुआ कि 20 हजार रुपये सालाना हर सदस्य को देना होगा. यह प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास हो गया.

टेनिस स्टेडियम का गेट ही नहीं खुलता

संघ के सदस्यों ने बैठक मे कहा कि कृषि महाविद्यालय में बने टेनिस स्टेडियम में ताला लगा हुआ है. खेल विभाग और पीडब्ल्यूडी से टेनिस संघ को स्टेडियम का हैंड ओवर नहीं हुआ है. इसके कारण लोकल प्लेयर को स्टेडियम में खेलने को नहीं मिलता है. कई बार तो टूर्नामेंट के वक़्त भी गेट नहीं खुला. मशक्कत करने के बाद स्टेडियम मिला. अध्यक्ष हिमांशु ने कहा कि ये कोई बड़ी बात नहीं है. अगर आयोजन का स्तर अच्छा होगा तो स्टेडियम मिलने लगेगा. संघ के महा सचिव गुरु चरण सिंह होरा ने बैठक मे कहा कि अध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी के प्रयासों से टेनिस को राज्य शासन से मान्यता मिल गयी है. अब खेल विभाग से भी हर आयोजन के लिये ग्रांट मिलने लगेगी. कोशिश रहेगी कि हर महीने स्टेट लेवल का एक टूर्नामेंट आयोजित किया जाए.

बैठक मे कार्यकारिणी के सदस्य रहे शामिल

टेनिस संघ के उपाध्यक्ष जी एस बांबरा, रूपेंद्र सिंह चौहान, सुशील बालानी, सहसचिव सुनील सुराना,ठाकुर आनंद मोहन सिंग, कार्यसमिति के सदस्य प्रकाश कलश,चरणजीत सिंह ओबेरॉय, प्रदीप मत्थानी, डॉ अतुल शुक्ला, कैलास दीक्षित,राजेश वासवानी, ऋषि बंछोर,विवेक विश्वकर्मा, अनिल खूबचनदानी, एस के शर्मा,श्री लड्डूगोपाल, मंशा मंढाणी,हरदीप सिंग हैयर,तरसिस मेरिल, ,एस के प्रधान राजेश मिश्रा, तुषार मांडलेकर, रोहीन सेंटियागो, विकास कपूर, अमरजीत सिंह चड्ढा,निखिल मराठे, सुरेश वासवानी सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित थे