रेपो रेट के बाद अब गोल्ड लोन मे RBI ने दी राहत, 75 से बढाकर 85 प्रतिशत वैल्यू तक गोल्ड लोन देने को कहा बैंकों को

0
44
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

वित्त मंत्रालय की सिफारिश के बाद अब 75 नहीं 85 प्रतिशत तक मिलेगा गोल्ड लोन

कल ही RBI ने रेपो रेट किया है कम,  गोल्ड लोन सस्ता होने से मिडल क्लास को होगा बहुत फायदा

हस्ताक्षर न्यूज. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गोल्ड लोन के नियमों में बदलाव किया है. अब 2.5 लाख रुपये तक के गोल्ड लोन पर लोन-टू-वैल्यू (LTV) अनुपात 75% से बढ़ाकर 85% कर दिया गया है. यानी अब 1 लाख रुपये के गोल्ड वैल्यू पर अधिकतम ₹85,000 का लोन मिल सकेगा. पहले यह सीमा ₹75,000 थी.

बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (NBFC) अब इस सीमा के तहत ग्राहकों को लोन दे सकेंगी. RBI के मुताबिक, यह फैसला छोटे कर्जदारों, खासकर ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों के लिए फायदेमंद होगा.

ढाई लाख तक के लोन के लिये एप्रेजल की जरूरत नहीं

2.5 लाख रुपये तक के गोल्ड लोन पर अब क्रेडिट अप्रेजल की जरूरत नहीं होगी. इससे लोन प्रक्रिया में तेजी आएगी और कागजी कार्रवाई की प्रक्रिया सरल होगी. वहीं, 2.5 से 5 लाख रुपये के गोल्ड लोन पर एलटीवी अनुपात 80% और 5 लाख रुपये से अधिक के लोन पर 75% होगा.

मुथूट-मणप्पुरम के शेयरों में तेज

  • आरबीआई के इस फैसले से बाजार में गोल्ड लोन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली.
  • मुथूट फाइनेंस के शेयर 7% बढ़कर ₹2,454 पर बंद हुए.
  • मणप्पुरम फाइनेंस में 5.64% की तेजी आई और शेयर ₹247 पर पहुंच गया.
  • आईआईएफएल फाइनेंस के शेयर 5.20% बढ़कर ₹451 पर बंद हुए.

इससे पहले वित्त मंत्रालय ने आरबीआई को सुझाव दिया था कि 2 लाख रुपये तक के गोल्ड लोन पर सख्त नियमों में ढील दी जानी चाहिए, ताकि गरीब और छोटे कर्जदार आसानी से लोन ले सकें. इसके बाद आरबीआई ने यह बदलाव किया है.

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के मुताबिक, “नए नियमों से गोल्ड लोन सेक्टर में पारदर्शिता और लचीलापन आएगा.” उन्होंने कहा कि इस संबंध में अंतिम दिशा-निर्देश सोमवार तक जारी कर दिए जाएंगे.

85 प्रतिशत तक मिलेगा लोन

एलटीवी का मतलब लोन-टू-वैल्यू रेशियो है. इसका मतलब है कि सोने के कुल मूल्य पर कितने प्रतिशत लोन दिया जाएगा. नए नियमों के तहत अब 1 लाख रुपये के सोने पर 85,000 रुपये तक का लोन मिल सकता है. पहले यह राशि 75,000 रुपये तक सीमित थी.

3 महीने से दो साल तक के लिये मिलेगा लोन

गोल्ड लोन की अवधि बैंक या कंपनी पर निर्भर करती है. एसबीआई तीन साल तक का लोन देता है, जबकि एचडीएफसी बैंक 3 महीने से 2 साल तक का लोन देता है. मुथूट और मणप्पुरम जैसी कंपनियां भी इससे लंबी अवधि के लिए लोन देती हैं.

1500 से 50 लाख तक ले सकते है लोन

एसबीआई जैसे बैंक अधिकतम 50 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन देते हैं. कुछ एनबीएफसी 1,500 रुपये तक का लोन भी देते हैं. गोल्ड लोन लेने के लिए आधार, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होती है. चूंकि यह एक सुरक्षित लोन है, इसलिए क्रेडिट स्कोर अनिवार्य नहीं है. गोल्ड लोन को EMI या बुलेट रीपेमेंट विकल्प के माध्यम से चुकाया जा सकता है. बुलेट रीपेमेंट में, ग्राहक हर महीने ब्याज का भुगतान करते हैं और अंत में मूल राशि का भुगतान एकमुश्त करते है.