रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनके मंत्रिमंडल के अन्य नेताओं पर इन दिनों एक नया और दिलचस्प ट्रेंड सिर चढ़ा हुआ है। इस ट्रेंड में, ये सभी नेता अपनी कार्टून तस्वीरें बना रहे हैं। ये है “Ghibli ट्रेंड” इसमें कार्टून जैसी तस्वीरें AI की मदद से बन रही हैं। बॉलीवुड और हॉलीवुड के कलाकार और देश और दुनिया की हस्तियां इस ट्रेंड मंे अपनी तस्वीरें बनवा रहे हैं। अब देखिए छत्तीसगढ़ के नेताओं को




जापान के गिब्ली स्टूडियो एक एनिमेशन स्टूडियो है जिसकी बनी फिल्मों को ऑस्कर तक मिल चुका है. हायाओ मियाजाकी, इसाको ताकाहाता और तोशियो सुजुकी ने इस लेजेंडरी जापानी एनिमेशन स्टुडियो को शुरू किया था. अब चैटजीपीटी से यूजर्स किसी भी फोटो को स्टूडियो झिबली स्टाइल इमेजेस (Ghibli Style Images) में बदल रहे हैं.
स्टूडियो झिबली क्यों इतना फेमस है
हायाको मियाजाकी (Hayao Miyazaki) और इसाको ताकाहाता की फिल्मों ने स्टूडियो झिबली या जिसे गिब्ली भी कहा जा रहा है इसे दुनियाभर में एक अलग पहचान बनाई है. यह एनिमेशन का एक ऐसा स्टाइल है जिसपर बनी स्टूडियो झिबली की फिल्में एस्थेटिक्स की सही परिभाषा कही जाती हैं. स्टूडियो झिबली की साल 2003 में आई फिल्म ‘स्पिरिटेड अवे’ को बेस्ट एनिमेटेड फीचर का अकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर भी मिल चुका है. इसके बाद साल 2003 में ‘द बोय एंड द हेरोन’ को 96वें एकेडमी अवॉर्ड से नवाजा गया. हयाको मियाजाकी की डायरेक्ट की इस फिल्क को भी बेस्ट एनिमेटेड फीचर का ऑस्कर मिला. ऐसे में स्टूडियो झिबली की एक अलग पहचान है. ना सिर्फ इन फिल्मों का एनिमेशन कमाल का है बल्कि इनकी कहानी दिल को छू जाने वाली है. किसी में भाई-बहन का प्यार देखने को मिलता है तो किसी में दूसरी दुनिया की सैर हो जाती है. मन को सुकून देने वाली इन फिल्मों को मूवी लवर्स और क्रिटिक्स दोनों से हाई रेटिंग्स मिलती आई हैं.
कैसे बनाई जा सकती हैं झिबली स्टाइल इमेजेस (How To Create Ghibli Style Images)
झिबली स्टाइल इमेजेस को बनाने के लिए OpenAI के ChatGpt के GPT-40 अपडेट के साथ बनाया जा रहा है. इस लेटेस्ट वर्जन में झिबली स्टाइल की एनिमे बनाई जा सकती है. इस वर्जन को चैटजीपीट के यूजर्स और चैटजीपीटी प्लस, टीम और प्रो एक्सेस कर पाने वाले यूज कर सकते हैं और झिबली इमेजेस क्रिएट कर सकते हैं.
सबसे पहले चैटजीपीटी का लेटेस्ट वर्जन खोलें.
अब प्रोम्पट्स बार के थ्री डॉट आइकन को क्लिक करें.
इसके बाद इमेज के ऑप्शन को क्लिक करने के बाद कैनवस का ऑप्शन आएगा.
इसके बाद टेक्स्ट लिखें कि आपको कैसी इमेज चाहिए और अपनी फोटो को अपलोड कर दें. झिबली इमेज चाहिए लिखने पर फोटो झिबली स्टाइल में बदल जाएगी.
इस फोटो को डाउनलोड करने के बाद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया जा सकता है.