गैंगस्टर अमन साव को कड़ी सुरक्षा में लाया गया रायपुर कोर्ट, तेलीबांधा गोलीकांड को लेकर पुलिस करेगी हिरासत की मांग

0
163
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव को रायपुर पुलिस कोर्ट लेकर पहुंची है। दरअसल तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुए गोली कांड को लेकर तेलीबांधा पुलिस अमन से पूछताछ करना चाहती है जिसके लिए पुलिस हिरासत की मांग करेगी। मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर अमन साव को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से लेकर टीम रायपुर कोर्ट पहुंची है। कोर्ट में पुलिस की ओर से रिमांड लेने को लेकर आवेदन भी पेश किया गया है। जहां रिमांड लेने को लेकर सुनवाई होगी। रायपुर पुलिस को इनपुट मिला है कि जेल से ऑपरेट बंद के मुताबिक,जेल से ही गैंगस्टर अमन सोशल मीडिया ऐप के जरिए अपने गुर्गों को डायरेक्शन देता है। अमन पर झारखंड की जेल में बैठकर रायपुर के कारोबारियों पर भी गोली चलवाने का आरोप है। इसी मामले में पुलिस अमन से पूछताछ करना चाहती है।